Magento kya hai और इसके क्या उपयोग हैं ? | What is magento in Hindi

Magento kya hai – अगर आप एक बेहतर और अच्छे ईकॉमर्स platform को ढूँढ रहे हैं ओर आपको नही पता है की आज के टाइम में कोनसा platform सबसे बेहतर है, तो आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़िए क्योंकि इस आर्टिकल में आपको सबसे बेहतर ईकॉमर्स platform के बारे में गहराई से बताया जाएगा.

दोस्तों आज मार्केट में काफ़ी सारे ईकॉमर्स platform हैं जिनकी सहायता से आप कोई भी business की website बना सकते है और अपने products को बेच सकते हैं लेकिन दोस्तों सभी platform की अपनी-अपनीं ख़ासियत होती है जिसके कारण इन platforms में फ़र्क़ देखने को मिल जाता है.

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं magento के बारे में तो सबसे पहले बात कर लेते हैं की Magento kya hai ?(What is magento)

मैजेंटो क्या है? (Magento kya hai)

मजेंटो एक eCommerce software है जो की PHP और कई अन्य प्रोग्रामिंग भाषा को मिलाकर बनाया गया है, मजेंटो को बनाने वालों ने open-source technology का इस्तेमाल किया है जिसके कारण इस platform में किसी भी तरह की कमीं को पूरा किया जा सकता है.

अगर हम बात करें इसकी खास बातों की तो मजेंटो में advance calculation की power है जिसके जरिये बड़े व्यापारीयों को अपनें प्रोडक्ट के sell में कोई परेशानी नहीं होती है और मजेंटो में बनी website के हैक होने के chances भी बहुत कम होते हैं.

इसके अलावा आपको बता दें कि मैजेंटों का काम अब adobe के डेवलपरों के हाथों में है और adobe दुनियाँ कि सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.

Magento 2 क्या है ?

Magento kya hai
Magento 2 kya hai

जैसे की आपने ऊपर पढ़ा magento एक open source platform है, magento 2 magento 1 का upgraded version है.

magento 1 में लगभग आठ साल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन धीरे-धीरे बदलते टाइम में ऑनलाइन स्टोर को ओर मज़बूत करना बाक़ी था क्योंकि टाइम के साथ लोगों की ज़रूरतें भी बढ़ रही थी, लोगों की ज़रूरतें magento 1 पूरी नहिं कर पा रहा था इसलिए magento का दूसरा versión आया जिसका नाम हुवा magento 2 जिसमें लोगों की सभी ज़रूरतों पर काम किया गया और magento 1 से advance बनाया गया और आज magento 2 की डिमांड मार्केट में काफ़ी ज़्यादा हो गयी है.

Magento 2 के फ़ायदे ?

Advantage of magento 2 – दोस्तों magento आज दुनियाँ के बड़े ईकॉमर्स platform में से एक है जिसके काफ़ी फ़ायदे हैं जिनके बारे में आप नीचे एक-एक करके पढ़ सकते हैं.

Advance Calculation और Performance

दोस्तों magento 2 latest technologies पर काम करता है जिसके कारण इसकी speed ओर performance काफ़ी ज़्यादा है magento 1 के मुक़ाबले, इसके अलावा magento 2 में calculation काफ़ी advance है जो की किसी ओर CMS platform में आमतौर पर देखने को नहिं मिलती है.

Easy Checkout Process

Magento 2 में अब चेकाउट की process काफ़ी आसान कर दी है जिसमें अब 2 ही step की process बची है जिससे user को शॉपिंग करने का experience अलग प्रकार से ओर बेहतर होता है.

इसके अलावा बिना login व registration के भी यूज़र checkout कर सकता है जिससे गेस्ट यूज़र काफ़ी ज़्यादा खुश होते हैं.

Admin Interface

Magento 2 का admin काफ़ी आसान और user friendly बनाया गया है जिससे customer अपनें व्यापार पर अच्छे तरीक़े से निगरानी रख सकता है और अब तो magento 2.4.3 के बाद magento नें अपना खुद का default पेज builder भी add कर दिया है जिसके कारण developer ओर client दोनो को काफ़ी फ़ायदा हुवा है.

Magento 2 का admin इस तरह से बनाया गया है जिसको customize करना आसान है ओर products तक पहुँचना भी आसान है और उनको manage करना ओर भी आसान है, कुछ इस तरह से Magento 2 का admin बनाया गया है जिससे सभी को काफ़ी फ़ायदा मिलता है.

Magento 2 के नुक़सान?

दोस्तों अगर एक तरफ़ लाभ है तो दूसरी तरफ़ कुछ हानियाँ भी हैं क्योंकि लाभ ओर हानि एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं तो ऊपर आपनें Magento 2 के फ़ायदों के बारे में पढ़ लिया है तो अब आगे हम बात कर लेते हैं इसके नुक़सान के बारे में, दोस्तों इसके नुक़सान के कुछ point हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

  1. Magento 1 के extension जो थे वो अब Magento 2 में काम नहीं करते हैं जिसके कारण काफ़ी problem हो सकती है.
  2. Magento 2 के लगभग extension paid हैं.
  3. Magento 2 का Community Edition तो free है लेकिन Magento 2 का Enterprise Edition के लिए आपको भुगतान करना होता है जो की काफ़ी महँगा होता है.
  4. Magento 2 में एक website बनाने के लिए आपको एक professional developer की ज़रूरत होती है क्योंकि इसका development काफ़ी कठिन है और आमतौर पर इसके टुटोरिअल भी कम मिलते हैं.
  5. Magento 2 में website बनाना काफ़ी costly होता है क्योंकि इसका development काफ़ी कठिन है बाक़ी CMS platform के मुक़ाबले में.
  6. Magento 1 की थीम Magento 2 में comfortable नहिं होती है जिसके कारण development महँगा साबित हो सकता है.
  7. Magento 2 छोटे स्टोर के लिए महँगा साबित हो सकता है क्योंकि इसका Enterprise Edition काफ़ी महँगा होता है.
  8. Magento 2 के लिए एक भारी सर्वर की आवश्यकता होती है और भारी सर्वर के लिए भारी भुगतान करने की ज़रूरत होती है जिसके कारण छोटे स्टोर के business इसमें कम grow हो पाते हैं.

FAQs

एडोब कॉमर्स क्या करता है?

एडोब कॉमर्स एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो व्यापारों को इंटरनेट पर ग्राहकों को प्रोडक्ट और सेवाएँ बेचने, ऑनलाइन स्टोर बनाने की अच्छी और बेहतर सुविधा प्रदान करता है.

क्या मैजेंटो एक अच्छा ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है?

मैजेंटो एक बेहतरीन प्लेटफ़ार्म है लेकिन इसके लिए आपका व्यापार बड़ा होना चाहिए वरना मैजेंटो महँगा है.

एडोब कॉमर्स किसके साथ बनाया गया है?

एडोब कॉमर्स मैजेंटों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसमें PHP, MySQL और अन्य वेब तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.

Magento kya hai Conclusion

आज के आर्टिकल Magento kya hai में अपनें पढ़ा की Magento kya hai, Magento-2 kya hai, Advantage of magento-2, disadvantage of magento-2 क्या-क्या है.

ऊम्मीद है आज का आर्टिकल आपको helpful लगा होगा ओर आपको कुछ सहायता हुई होगी magento को और अधिक जानने में, अगर आपको आज का आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करें ओर ताज़ा जानकारी के लिए आप मेरे साथ social media पर जुड़ सकते हैं.

धन्यवाद……

Leave a Comment