linkedin par resume kaise upload kare

दोस्तों नौकरी के लिए पहले के टाइम में कंपनी में face to face जाकर अपना resume देकर interview देना होता था लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है क्योंकि अब समय है इंटरनेट का और इंटरनेट के ज़रिए हम घर बैठे-बैठे नौकरी ढूँढ सकते हैं.

ऑनलाइन नौकरी ढूँढने के लिए आज के टाइम में कई एप्लीकेशन और website ऐसे हैं जिनके ज़रिए काफ़ी आसान तरीक़े से नौकरी ढूँढी जा सकती है जैसे कि linkedin, naukri.com आदि.

लेकिन इन पर नौकरी देखने से पहले आपको अपना एक अच्छा और बेहतर resume बनाकर upload करना होता है जिससे कि सामने वाला आपकी skill या आपके बारे में जान सके.

फ़िलहाल के टाइम पर linkedin काफ़ी अच्छा और बेहतर उपाय है नौकरी ढूँढने के लिए लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए की आप अपना resume अपलोड कैसे करें.

दोस्तों आज के आर्टिकल में आप जानने वाले हैं की कैसे आप अपना रिज्यूम लिंक्डइन पर अपलोड कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से.

linkedin par resume kaise upload kare

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को लॉगिन करना है उसके बाद आपको टॉप बार में Job का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करते ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको left side में Application setting पर click करना है.

linkedin par resume kaise upload kare

Application setting पर क्लिक करते ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आपको Upload resume का एक बटन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप आपने कंप्यूटर से resume को select कर सकते हैं.

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने सीखा की कैसे आप बिना किस झंझट के आसानी से लिंक्डइन पर अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते हैं, उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल से आपने कुछ नया सीखा होगा.

Leave a Comment