किसी भी प्रोग्रामिंग भाषा में comments एक जरूरी हिस्सा माना जाता है चाहे वो Javascript comments हो या PHP कमेंट्स क्योंकि comments का मतलब ही यह होता है कि दूसरों को कुछ बताना और जैसे की सबको पता है की JS वेब और ऐप दोनों के लिए most widely भाषा बन चुकी है |
अभी के समय में comments का मतलब सब को पता है लेकिन इनका सही तरीक़े से और कहाँ इस्तेमाल करना है इस बात का पता होना जरूरी है और आज के आर्टिकल में आप इसी के बारे में जानने वाले हैं |
Javascript comments
प्रोग्रामिंग भाषा में, comments एक बहुत जरूरी टूल माना जाता है क्योंकि यह डेवलपर्स को ज़्यादा readable, maintainable, और collaborative कोड लिखने में मदद करते हैं,
कुछ लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है और कई बंदे पूछते भी हैं कि यह तो हमे पता है की कमेंट का क्या इस्तेमाल होता है लेकिन अगर यह सवाल इंटरव्यू में पूछा जाता है तो इसका क्या जवाब देना चाहिए?
इसका एक बहुत ही आसान जवाब यह है की Javascript comments आपके कोड में लिखा गया एक टेक्स्ट है जिसको ब्राउज़र ignore करता है और कमेंट किए गए कोड को ब्राउज़र कभी भी पेज पर डिस्प्ले नहीं करता है लेकिन इस कोड को दूसरे डेवलपर्स आसानी से पढ़ और समझ सकते हैं |
JS में comments के प्रकार
जावास्क्रिप्ट दो प्रकार के comments को support करती है,
- Single-Line Comments या एक लाइन कमेंट्स
- Multi-Line Comments या डबल लाइन कमेंट्स
चलिए आगे इनके बारे में गहराई से पढ़ लेते हैं ताकि इसके बाद आपको कहीं और पढ़ने की जरूरत ना पड़े |
Single-Line Comments
Single-Line Comment को // की सहायता से लिखा जाता है और इसकी सहायता से सिर्फ़ एक लाइन को ही comment किया जा सकता है और जिस भी लाइन के आगे यह लिखा जाएगा उस लाइन को javascript इंजन ignore करता है |
// This is for progressbar
const progress = self.progress;
const image = document.querySelector("#page2");
if (progress >= 0 && progress <= 100) {
image.style.width = `${progress * 100}%`;
}
Multi-Line Comments या डबल लाइन comments
Multi-Line Comments में आप एक से ज़्यादा लाइन के कोड को कमेंट कर सकते हैं और JS इंजन कमेंट किए गए कोड को ignore कर देगा,
Multi-Line Comments /* से शुरू होता है और */ से ख़त्म होता है |
home.addEventListener("click", function(){
alltextremove();
hometext.style.display = "block";
});
// about.addEventListener("click", function(){
// alltextremove();
// abouttext.style.display = "block";
// });
Comments का उपयोग क्यों करे?
Comments लिखने का सबसे बड़ा फायदा एक यह होता है कि आप अपने कोई complex कोड के उपर comments के ज़रिए explain कर सकते हैं जिससे आपके कोड का track आपके पास आसानी से रहता है,
इसके अलावा इसे हम Notes और TODOs की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे pending task और future में कोई suggestions का हमारे पास track रहे |
इसके अलावा हम comments का इस्तेमाल temporary कोड को disable करने में भी कर सकते हैं ताकि अगर future में दोबारा उस कोड की जरूरत पड़े तो हम उसे वापस uncomment कर सकते हैं और कोड को वापस रन कर सकते हैं |
Conclusion
Javascript Comments काफ़ी आसान और काफ़ी काम की चीज है, इसका अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आप अपने प्रोजेक्ट के कोड को अपने लिए और दूसरों के लिए समझने में आसान बना सकते हो और एक बेहतर डेवलपर बनने के लिए comments का सही तरीक़े से इस्तेमाल करना काफ़ी ज़रूरी होता है |
उम्मीद है आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपने कुछ नया पढ़ा होगा |