All HTML Tag Full Form (HTML tags full form)

HTML Tags Full Form – जब भी कोई नया student कोई नयी भाषा सिखनें की कोशिस करता है तो उसे शुरूवाती दिनों में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उसको सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होती है |

इसलिए आज का आर्टिकल उन सभी के लिए है जो HTML सीखनें की शुरुवात कर रहे हैं, इस आर्टिकल में आपको सभी HTML tags की full form पढने को मिल जाएँगी इसलिए आज के आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहें |

HTML Tags Full Form

TagFull Form
<!DOCTYPE>Document Type
<html>Hyper Text Markup Language
<a>Anchor Tag(Hyperlink)
<abbr>Abbreviation
<b>Bold
<bdi>Bi-Directional Isolation
<bdo>Bi-Directional Override
<br>Break(Line Break)
<col>column
<dd>Description Details
<del>deleted
<dfn>definition
<div>division
<dl>description list
<dt>Description Term
<em>Emphasized
<h1> to <h6>Heading
<hr>Horizontal Rule
<i>Italic
<img>Image
<ins>Inserted
<kbd>keyboard
<li>List Item
<nav>Navigation
<ol>Ordered Lists
<p>Paragraph
<param>Parameter
<pre>Preformatted
<q>Quotation
<s>Strikethrough
<sub>Subscript
<sup>Superscript
<svg>Scalable Vector Graphics
<tbody>Table Body
<td>Table Data
<tfoot>Table Footer
<th>Table Heading
<thead>Table Header
<tr>Table Row
<u>Underline
<ul>Unordered List
<var>Variables
<wbr>Word Break
HTML Tag Full Form List

HTML Attributes Full Form

दोस्तों जिस तरह HTML के tags short form में होते हैं उसी तरह HTML के Attributes भी short form में होते हैं, तो attributes की full form जाननें से पहले attributes से संबंधित कुछ बातें आपको जाननी चाहिए |

HTML Attributes क्या है ?

किसी टैग में अगर हम कोई additional information देते हैं या किसी टैग में अतिरिक्त जानकारी देते हैं तो उसे attribute कहते हैं |

दोस्तों HTML Attributes से जुडी कुछ बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखनी चाहिए |

HTML Attributes से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • सभी HTML element में attributes हो सकते हैं |
  • attributes HTML element के बारे में अतिरिक्त जानकारी देते हैं |
  • attributes हमेशा tag के start में लिखे जाते हैं |
  • attributes को हमेशा lowercase में लिखना सही होता है |
  • attributes के अंदर value को हमेशा Quote में लिखना सही होता है |

HTML Attributes Full Form –

Attributes NameFull Form
altalternate text
asyncasynchronously
bgcolorbackground color
colscolumns
dirdirection
enctypeEncoded Type
hrefhypertext reference
ididentifier
maxmaximum
maxlengthMaximum Length
minminimum
relrelationship
srcSource
srcdocSource document
srcsetSource separated
srclangSource Language

दोस्तों HTML में सिर्फ इतना ही नहीं है, और भी काफी चीजें हैं जिन्हें सीखनें की जरूरत होती है जिसमें सबसे पहले सवाल होता है की HTML क्या है ?, इतना सिखने के बाद आप धिरे-धिरे HTML, CSS को cover करेंगें और एक web designer बनने की तरह आगे बढ़ जाएँगे |

HTML, CSS के बाद आप JavaScript या jQuery सिख कर फ्रंट-एंड डेवलपर बन सकते हैं और इसके बाद आप कोई PHP या कोई दूसरी प्रोग्रामिंग भाषा सिख कर बेक-एंड डेवलपर बन सकते हैं |

आप चाहें तो इन सभी skills को घर बैठे online tutorials के जरिये भी सिख सकते हैं बिना कोई पैसा खर्च किए, इन्टरनेट पर ऐसी काफी websites हैं जो free of cost tutorial provide करवाते हैं जिनमें W3 School, GeeksforGeek आदि शामील हैं |

Conclusion

आज के आर्टिकल HTML Tags Full Form में आपने HTML में जीतने भी short form के टैग हैं उनके बारे में पढ़ा है और उम्मीद है की आज के आर्टिकल में आपने कुछ नया सीखा होगा.

अगर कुछ नया सीखा है तो web tutorial hindi को बुकमार्क ज़रूर करें.

HTML के कितने टैग हैं?

HTML में वैसे तो काफ़ी सारे टैग हैं लेकिन w3school ऑफिसियल की माने तो HTML में proper 110 टैग हैं जिनको सभी search engine वैल्यू देते हैं.

इसके अलावा HTML 5 में 12 टैग ऐसे थे जिन्हें हटाया भी जा चुका है.

Note – कुछ टैग ऐसे भी हैं जो अभी तक HTML 5 में मोजूद हैं लेकिन उसका इस्तेमाल अब के समय में काफ़ी कम हो गया है जैसे कि HTML marquee tag.

Leave a Comment