Advantage of Internet In Hindi – इंटरनेट एक जाल है जो कि पूरी दुनियाँ में बिछा हुवा है, इंटरनेट के इस्तेमाल से बड़े-बड़े काम आसानी से हो रहे हैं तो दोस्तों क्या आपको पता है कोन-कौनसे काम हैं और कोन-कौनसे से फील्ड है जो सिर्फ़ इंटरनेट के कारण आज चल रहे हैं.
इसके अलावा क्या आपको पता है कि इंटरनेट के क्या-क्या फ़ायदे हैं अगर नहीं पता तो आज का आर्टिकल अंत तक ज़रूर पढ़ें.
Advantage of Internet In Hindi
कम शब्दों में बात करें तो इंटरनेट आज लोगों को Knowledge और Entertainment की भरपूर सप्लाई कर रहा है चाहे आप दुनियाँ के किसी भी कोनें में बैठे हो.
इंटरनेट के फ़ायदों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है जिनको आप पढ़ सकते हैं.
Information, knowledge, and learning
जैसे की सभी को पता है और Internet In Hindi के आर्टिकल में विस्तार से बताया भी गया है कि, इंटरनेट एक समंदर है जिसमें सूचना और ज्ञान की कोई कमी नहीं है,
इंटरनेट पर Google जैसे सर्च इंजन के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं आप किसी भी सवाल से संबंधित वेब पेज ढूँढ सकते हैं.
Youtube जैसे साइटों पर आपको ज्ञान का भंडार मिल जाता है जहां से आप कुछ भी सीख सकते हैं.
Connectivity, communication, and sharing
एक जमाना था जब लोग एक दूसरे को चीठी भेजते थे और वह 2 या 3 दिन के बाद पहुँचती थी लेकिन अब जमाना बदल गया है अब लोग एक दूसरे से बात करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है और जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ी वैसे-वैसे वीडियो कॉल जैसे सुविधाएँ और हो गई.
अगर आप किसी को ईमेल करते हैं तो वो सेकण्डों में चली जाती है और चैट करने के लिए भी काफ़ी बड़ी-बड़ी एप्लीकेशन और साइटें हैं जहां लाइव चैट भी की जाती है यह सब काम इंटरनेट की मदद से संभव हो सका है.
Address, mapping, and contact information
आजकल किसी भी जगह जानें के लिए रास्ते को पूछना ज़रूरी नहीं है क्योंकि आजकल आप फ्री में गूगल मैप के सहारे दुनिया के किसी भी कोनें का रास्ता देख सकते हैं और उस रास्ते से अपनी मंज़िल पर जा सकते हैं.
ये सब काम तभी संभव हो सका है जब GPS Technology की जन्म हुवा और इसकी सहायता से हम लगभग सभी रास्तों को देखनें के अलावा कोई भी समान को ख़रीद सकते हैं अपने आप-पास के एरिया का, या फिर कोई सेवा प्राप्त कर सकते हैं.
जैसे आपको अगर कोई Bike Repair करवानी है तो आपको सर्च इंजन Bike Repair की दुकान की लिस्ट दिखा देता है जिससे यूजर इस सेवा को आसानी से प्राप्त कर सकता है.
Banking, bills, and shopping
अगर आपको अपना बैंक बैलेंस देखना है या फिर आपको किसी बिल का amount देखना है या फिर बिल का भुगतान करना है तो इंटरनेट आपके account तक पहुँच बनाकर आपके काम को आसान बनाता है.
इसके अलावा अगर आपको घर बैठे कोई समान ख़रीदना है तो इंटरनेट की सहायता से आप सिर्फ़ सिंगल क्लिक में किसी भी प्रकार का समान ख़रीद सकते हैं.
Selling and making money
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो इंटरनेट एक सही जगह है आपके प्रोडक्ट बेचने के लिए क्योंकि इंटरनेट से दुनिया का कोई भी इंसान आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकता है और किसी भी प्रकार का समान ख़रीद सकता है.
आपके प्रोडक्ट के जीतने भी पैसे हैं वो आपके खाते में आ जाते हैं, प्रोडक्ट सेल करने के अलावा और भी काफ़ी रास्ते हैं online income करने के लिए जिनके बारे में हम आगे आने वाले आर्टिकल में बात करेंगे.
Donations and funding
पहले donation के लिए किसी संस्था को घर-घर जाकर इकट्ठा करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब दुनिया का कोई भी इंसान अपनी रुचि के अनुसार किसी भी संस्था में अपना पैसा दान कर सकता है ये सब इंटरनेट आने के कारण ही Possible हो पाया है.
Entertainment
जब भी आप अकेले महसूस कर रहे होते हैं तो इंटरनेट ही एक मात्र ऐसा साधन है जो आपके अकेलेपन को दूर कर सकता है, क्योंकि इंटरनेट के इस्तेमाल से आप आपनी पसंदीदा फ़िल्म देख सकते हैं या कोई न्यूज़ देख सकते हैं अपना पसंदीदा स्पोर्ट देख सकते हैं या फिर अपना पसंदीदा ब्लॉग पढ़ सकते हैं.
ये सब इंटरनेट के कारण ही मुमकिन हुवा है.
इन सब के अलावा इंटरनेट के और भी काफ़ी advantage हैं जिनके बारे में आप सब कुछ जानते होंगे और इंटरनेट के फ़ायदों के अलावा इसके नुक़सान भी काफ़ी हैं जिनके बारे में हम अगले आर्टिकल में बात करेंगे.