अगर आपने अपना Google Pin verification पूरा कर लिया तो अब आपके Google Adsense के dashboard में payment method का option खुल जाएगा जहां आप अपना बैंक का खाता जोड़ सकते हैं जिसमें आपको अपना पेमेंट चाहिए |
आज के आर्टिकल How to Link Bank Account in Google Adsense in hindi में आप जानने वाले हैं की कैसे आप अपना बैंक का खाता लिंक कर सकते हैं |
Link Bank Account in Google Adsense
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Google Adsense के account में लॉगिन करना है उसके बाद आपको Payment > Payment Info पर क्लिक करना है |
Payment Info के अंदर आपको राइड साइड में Add payment method का option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
Add payment method पर क्लिक करते ही आपको right side में इनपुट फील्ड दिखाई देंगे जहां आपको अपने बैंक के खाते की सही-सही डिटेल भरनी है जिसके बारे में नीचे आप लिस्ट देख सकते हैं |
Beneficiary id – यह आईडी आपके खाते से जुड़ी हुई होती है जहां आप अपना nominee का नाम देते हैं, इसको भरना ज़रूरी नहीं है आप इसे ख़ाली छोड़ सकते हैं |
Name on bank account – इसमें आपको वह नाम डालना है जो आपके बैंक कि पासबुक में है |
Bank name – जिस खाते को आप जोड़ना चाहते हैं उस बैंक का नाम आपको लिखना है |
IFSC code – यहाँ आपको अपनी बैंक की शाखा का IFSC(Indian Financial System Code) नंबर डालने हैं जो कि आपको बैंक पास बुक में मिल जाएँगे या फिर आप चेक बुक पर भी देख सकते हैं |
SWIFT BIC – यहाँ आपको अपने बैंक का SWIFT Code डालना है जो की इंटरनेशनल ट्रांजीशन के लिये सबसे ज़रूरी होता है, इसको जानने के लिए आप अपने बैंक जाकर मैनेजर से माँग सकते हैं लेकिन यह डिटेल आपको सही भरनी है |
Account number – इसमें आपको अपनी खाता संख्या भरनी है |
इतनी डिटेल भरने के बाद आप नीचे scroll करेंगे तो आपको एक चेक बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको चेकबॉक्स को चेक करना है क्योंकि यह चेकबॉक्स आपके अकाउंट को प्राइमरी या secondary बनाता है |
Note – पेमेंट आपके primary अकाउंट में आएगा |
सभी डिटेल सही भरने के बाद लास्ट में आपको सेव के बटन पर क्लिक करना है ताकि आपके खाते कि डिटेल सेव हो सके |
सेव के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अब Add payment method की जगह Manage payment method का ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप अपनी डिटेल को भविष्य में बदल सकते हैं |
दोस्तों इतनी प्रोसेस अगर आप सही तरीक़े से करते हैं तो आपको पेमेंट receive हो जाएगा जब आपको 100$ पूरे होंगे तब |
Conclusion
दोस्तों google adsense के approve होने से कुछ नहीं होता है, पेमेंट receive करने के लिए आपको कई प्रोसेस करनी होती है जिसमें से अपने बैंक खाते को ऐडसेंस से जोड़ना सबसे महत्वपूर्ण काम होता है,
उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल How to Link Bank Account in Google Adsense in hindi से आपने कुछ नया सीखा होगा |
धन्यवाद…