पीएचपी असाइनमेंट ऑपरेटर्स | PHP Assignment operators in Hindi

Php Assignment Operators In Hindi – इस ऑपरेटर का काम होता है किसी एक वेरिएबल की वैल्यू को किसी दूसरे वेरिएबल को सौंपना.

PHP में basic assignment operator है (=) जिसके इस्तेमाल को आपने देख लिया होगा.

अब आगे सीधे बात करते हैं PHP Assignment operators के बारे में तो नीचे आप इसके अंदर आने वाले सभी ऑपरेटर्स की लिस्ट टेबल में देख सकते हैं.

Assignment Operatorsउदाहरणइनके जैसे
=a = ba = b
+=a += ba = a + b
-=a -= ba = a – b
*=a *= ba = a * b
/=a /= ba = a / b
%=a %= ba = a % b
**=a **= ba = a ** b

दोस्तों इसमें भी वही operator शामिल है जो Arithmetic Operators में होते हैं बस फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है कि इसमें = का ऑपरेटर अलग से शामिल होता है, इसके Example आप नीचे देख सकते हैं.

PHP Assignment operators in Hindi

= :

<?php

    $a = 10;

    echo $a;
?>

+= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value right साइड के variable में जुड़ कर वापस एक नयी वैल्यू लेफ्ट साइड के variable में assign होती है जैसे कि नीचे example में आप देख सकते हैं।

<?php

    $a = 10;
    $a += 20;

    echo $a;
?>

-= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value right साइड के variable में घट कर वापस एक नयी वैल्यू लेफ्ट साइड के variable में assign होती है –

<?php

    $a = 20;
    $a -= 10;

    echo $a;
?>

*= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value right साइड के variable में गुणा हो कर वापस एक नयी वैल्यू लेफ्ट साइड के variable में assign होती है –

<?php

    $a = 20;
    $a *= 10;

    echo $a;
?>

/= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value right साइड के variable में भाग हो कर वापस एक नयी वैल्यू लेफ्ट साइड के variable में assign होती है –

<?php

    $a = 20;
    $a /= 10;

    echo $a;
?>

%= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value राइट साइड के variable में भाग हो कर जो शेषफल बचता है उसे वापिस left side के variable में value assign होती है –

<?php

    $a = 10;
    $a %= 3;

    echo $a;
?>

**= : इसमें लेफ्ट साइड के variable की value राइट साइड के variable में पॉवर लगाकर जितनी वैल्यू आती है उसे वापिस लेफ्ट साइड के variable में assign होती है.

<?php

    $a = 10;
    $a **= 3;

    echo $a;
?>

Conclusion

आज के आर्टिकल PHP Assignment operators in Hindi में आपने पढ़ा की PHP Assignment operators में PHP Arithmetic operators की तरह ही Addition, Subtraction, Multiplication आदि होते हैं बस थोड़ा सा तरीक़ा अलग हो जाता है.

आप इसका tutorial PHP की official website पर भी देख सकते हैं.

उम्मीद है और सभी आर्टिकल की तरह आज का ये आर्टिकल भी आपको helpful लगा होगा.

Leave a Comment