वेबसाइट कितने प्रकार की होती है | Types of website in Hindi

Types of website in Hindi – वेबसाइट बनाने के पीछे कई कारण होते हैं और हर वेबसाइट का कुछ ना कुछ लक्ष्य होता है इसलिए सभी वेबसाइट को एक नहीं माना जा सकता, वेबसाइट के कई प्रकार होते हैं जो इन्हें अलग-अलग केटेगरी में बाँटती है |

आज के आर्टिकल में आप पीढ़ने वाले हैं की वेबसाइट कितने प्रकार की होती है और अगर आप भी वेबसाइट बनाने का सोच रहे हैं तो आपको किस प्रकार की वेबसाइट और किस केटेगरी में बनानी चाहिए |

Types of Website in Hindi

वैसे तो websites कई प्रकार की होती हैं लेकिन जो common category होती हैं उनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं |

Business websites

Business websites प्रोडक्ट और सर्विस को बढ़ाने के लिए, ग्राहकों से बातचीत करने और जानकारी प्रदान करने के लिए बनाई जाती है |

व्यावसायिक वेबसाइटें नए ग्राहकों को आकर्षित करने और मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखने के लिए एक marketing tool के रूप में भी काम करती हैं |

कुल मिलाकर, किसी भी modern business के लिए ऑनलाइन उपस्थिति स्थापित करने और अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए एक Business websites एक बेहतर और अच्छा साधन है |

E-commerce websites

ईकॉमर्स वेबसाइटें वह वेबसाइटें होती है जहां आप अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट पार दिखा सकते हैं और बेच सकते हैं |

E-commerce के इस्तेमाल से आज के समय में offline से ज़्यादा की कमाई हो रही है सभी व्यवसायों को क्योंकि इंटरनेट के जमाने में सभी लोग घर बैठे ऑर्डर करते हैं और E-commerce websites इस चीज़ को बड़ी ही आसानी से पूरा करती है |

E-commerce websites के सबसे बड़े example हैं Amazon और Flipkart जैसे कंपनियाँ, जो की पूरी दुनियाँ में पॉपुलर हैं |

Personal websites

personal website एक व्यक्ति द्वारा अपनी रुचियों, कौशल, उपलब्धियों और व्यक्तित्व को लोगों के सामने दिखाने के लिए बनाई जाती है |

personal website अलग-अलग लक्ष्यों के लिए बनाई जाती है, जिसमें portfolio websites भी शामिल हैं, इसके अलावा personal website का सबसे अच्छा उपयोग freelancer करते हैं जो कि अपने काम को अपनी ख़ुद की वेबसाइट में ग्राहकों को दिखा सकते हैं जिससे उनके पास काम आने की संभावना काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाती है |

News websites

News websites के बारे में ज़्यादा बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि News का नाम सुनते ही सभी को पता होता है कि ताज़ा खबरें, दोस्तों News websites को बनाने का सिर्फ़ एक ही लक्ष्य होता है कि जितनी ज़्यादा हो सके तजा खबरों को लोगों तक पहुँचाना |

Educational websites

Educational websites अलग-अलग प्रकार की पढ़ाई या ज्ञान का भंडार होती है जहां कोई छात्र, शिक्षक या फिर कोई भी हो जिसको सीखने की चाहत होती है वो Educational websites से सीख सकता है क्योंकि इस प्रकार की वेबसाइटों पर शिक्षा से संबंधित ही कंटेंट दिखाया जाता है जिससे कोई कुछ नया सीख सके |

Social media websites

सोशल मीडिया वेबसाइटें एक तरह से प्लेटफॉर्म हैं जहाँ लोग अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, अपनी जानकारी और बाते एक दूसरे के साथ कर सकते हैं |

सोशल मीडिया वेबसाइटें अपने यूजर को प्रोफाइल बनाने के अलावा पोस्ट करने कमेंट करने और नये-नये दोस्त बनाने के लिए आसान ज़रिया देती है जिससे आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे दूसरे इंसान के साथ ऑडियो या फिर वीडियो कॉल कर सकते हैं और बातों का आनंद उठा सकते हैं |

Social media websites के सबसे बड़े example हैं फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम जिनको हम रोजमरा की ज़िंदगी में इस्तेमाल करते हैं |

Government websites

यह सरकारी वेबसाइटें होती हैं जिनका लक्ष्य होता है नागरिकों, व्यवसायों और अन्य लोगों को सूचना और सेवाएं देने के लिए सरकारों के ज़रिए चलाई जाती है |

ये वेबसाइटें आम तौर पर government policies, programs, News updates, forms और applications आदि की सूचना और सेवाएँ देना शामिल है |

Non-profit websites

Non-profit websites का लक्ष्य लाभ कमाना नहीं है बल्कि यह सामाजिक ज़रूरतों की पूर्तियाँ या कह सकते हैं कि सेवाएँ करने के लिए बनाई जाती है |

इन वेबसाइटों को आम तौर पर किसी संगठन के मिशन को पूरा करने, मूल्यों और कार्यक्रमों को बढ़ावा देने या फिर किसी संगठन के काम का समर्थन करने के लिए बनाई जाती हैं जैसे की किसी संगठन द्वारा दान पृष्ठ के लिए बनाई गई वेबसाइट इसमें शामिल है |

Entertainment websites

Entertainment websites सिर्फ़ टाइम पास या फिर मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं जिसमें फ़िल्में, टीवी, संगीत, गेम आदि शामिल होती है |

Entertainment websites मनोरंजन के साथ-साथ और भी कई सुविधा देती है जैसे कि स्ट्रीमिंग करना, वीडियो देखना और अपलोड करना आदि |

इसका दुनियाँ में सबसे बड़ा example है youtube जिसमें यूजर अपनी रुचि और मूड के अनुसार कुछ भी देख सकता है |

Blogging websites

इस केटेगरी में वह वेबसाइटें आती है जो किसी एक व्यक्ति द्वारा या फिर किसी संस्था द्वारा कोई जानकारी को इंटरनेट पर अपलोड करना शामिल है |

इसके अलावा इसमें वह websites भी आती हैं जो यूजर को पोस्ट लिखने, उसे बाद में एडिट करने और पब्लिश करने तक का access देती है |

इसका सबसे बड़ा example है गूगल का ब्लॉगर और medium.com जैसी websites जहां आप अपने ख़ुद के ब्लॉग लिख कर जानकारी दूसरे लोगों तक पहुँचा सकते हैं बिना कोई पैसे खर्च किए |

Conclusion

ऊपर बताए गए सभी प्रकार common category में से चुने गये हैं तो websites के काफ़ी प्रकार होते हैं जिनमें से आज के आर्टिकल में आपने Business websites, E-commerce websites, Personal websites, News websites, Educational websites, Social media websites, Government websites, Non-profit websites, Entertainment websites, Blogging websites के बारे में पढ़ा है |

उम्मीद है दोस्तों हमेशा की तरह आज के आर्टिकल से भी आपने कुछ नया सीखा होगा |

ध्यवाद….

2 thoughts on “वेबसाइट कितने प्रकार की होती है | Types of website in Hindi”

Leave a Comment