दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की WordPress नै आपना latest अपडेट(WordPress Latest Update 5.9) release कर दिया है और WordPress मैं new feature add कर दिए हैं |
इसलिए आपको पता होना चाहिए की WordPress Latest Update 5.9 मैं वो कोन-कोनसे नए feature हैं |
आज के आर्टिकल मैं आप जानोगे WordPress Latest Update 5.9 के बारे मैं detail से इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
WordPress Latest Update 5.9
दोस्तों इस नई रिलीज़ में महत्वपूर्ण अपडेट है, जिसमें वेबसाइट बनाने का एक नया तरीका शामिल है।
आपको सिर्फ उन्हीं थीम पर अपडेट देखनें को मिलेगा जिनमें New Blocks और Full Site Editing का option दिया गया है और अभी तक सिर्फ एक ही थीम है जिस पर WordPress नें ये future दिया है |
अगर आप new WordPress install करते हैं या फिर WordPress अपडेट करते हैं तो आपको अपनीं थीम मैं एक नई थीम देखनें को मिलेगी जिसका नाम है Twenty Twenty-Two.
Twenty Twenty-Two थीम मैं आपको सभी feature देखनें को मिलेंगे जो WordPress Latest Update 5.9 में दिए गए हैं |
दोस्तों अब बात करते हैं हम Twenty Twenty-Two थीम के option के बारे मैं |
WordPress Twenty Twenty-Two Theme
अगर आप WordPress का latest version 5.9 install करते हैं या अपडेट करते हैं तो आपको Twenty Twenty-Two थीम देखनें को मिलेगी जो की WordPress Latest Update 5.9 मैं add की गई है |
आप निचे image मैं देख सकते हैं |
अगर हम इस थीम को Activate करते हैं तो आप देखेंगे की Appearance > Theme के अंदर एक नया option दिखाई देगा Editor के नाम से जो आप निचे image मैं देख सकते हैं |
इसके आलावा अगर आप editor और customize पर क्लिक करते हैं तो दोनों लिंक एक ही पेज पर redirect होंगें |
जब आप editor पर क्लिक करेंगे तो आप new window screen पर पहुँच जायेंगे और आपको screen दिखाई देगी कुछ इस तरीके की
यहाँ से आप अपनीं website को create कर सकते हैं बड़ी आसानीं से जैसे अगर आप top right मैं मोड है उस पर क्लिक करेंगे तो आपको Typography, Colors और Layout के option दिखाई देंगे जहाँ से आप अपनीं website के font का color और background color आदि change कर सकते हैं, इसके अलाव आप website का लेआउट भी change कर सकते हैं |
इसके आलावा अपनीं website पर काम करनें के लिए आप WordPress के blocks का इस्तेमाल कर सकते हैं blocks के अंदर आपको काम के लिए सभी block मिल जायेंगे | जैसे ही आप blocks पर क्लिक करते हैं तो आपके सामनें सभी useful blocks आ जायेंगे, जैसे की आप निचे image मैं देख सकते हैं |
इन blocks की आप style और color change कर सकते हैं अपनें हिसाब से |
दोस्तों हो सकता की आपको एक बार सब कुछ अजीब लगे लेकिन आपको हर काम practically करना है और एक सुंदर आउटपुट लेकर आना है |
इनके आलावा कुछ और पॉइंट्स हैं जो आप शोर्ट मैं पढ़ सकते हैं और try कर सकते हैं |
WordPress 5.9 New Features
- Blocks + intrinsic web design
- Navigation menus
- Interface for theme.json
- Refining editing flows for block themes
- New default theme
- Additional design tools
दोस्तों इनके आलावा और भी नए feature हैं जिनको आप WordPress Official पर चेक कर सकते हैं |
Block Editor Changes in WordPress 5.9
- Improved Typography Controls
- Rich URL Previews in Block Editor
- Improved Gallery Block
- Better Social Icons and Buttons
- Effortlessly Navigate and Move Blocks
- Choose Language During Login
दोस्तों WordPress 5.9 मैं website की performance पर काफी ध्यान दिया गया है |
Performance Improvements in WordPress 5.9
- Improved Lazy Loading of Images
- Reduce CSS and JS
- Editor Improvements
इनके आलावा दोस्तों और भी बड़े अपडेट किए हैं WordPress 5.9 मैं जिसमें लॉगिन के दौरान भाषा चुननें का अपडेट सामिल है |
FAQ
WordPress का latest version कोनसा है ?
WordPress का latest version 5.9 है जिसको जनवरी 2022 मैं release किया गया था | इस version मैं major अपडेट किए गए हैं जिनमें full site editing, new theme blocks, site-wide styles, navigation updates आदि शामिल हैं |
इसके बाद WordPress 5.9.1 आया जिसको February 22, 2022 को release किया गया, WordPress 5.9.1 के बाद WordPress 5.9.2 को March 11, 2022 में release किया गया और April 5, 2022 को WordPress 5.9.3 release हुवा |
इसके अलावा WordPress 6.0 beta version को release कर दिया है एक testing purpose से ताकि कोई भी bug हो उसे major release से पहले resole किया जा सके |
दोस्तों wordpress 6.0 को May 24, 2022 को रिलीज़ किया जाएगा और इस update में भी major changes किए जाएँगे |
WordPress को किसनें बनाया ?
दोस्तों Wikipedia के अनुसार WordPress को बनानें वाले इंसान का नाम Matthew Charles Mullenweg है जिनका जन्म January 11, 1984 को United State में हुवा था |
Conclusion
उम्मीद है दोस्तों WordPress Latest Update 5.9 in Hindi का ये आर्टिकल आपको helpful लगा होगा और आपकी कुछ help हुई होगी इस आर्टिकल से,
अगर आपको ये आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share जरुर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे comment मैं या फिर मेरे social media पर पूछ सकते हैं |
धन्यवाद