WordPress 5.9.1 Update In Hindi

(WordPress 5.9.1 update) – जैसे कि आपको पता ही होगा कि WordPress आज के समय में कितना बड़ा CMS Platform बन गया है जिसके कारण Online व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है।

इतनें बड़े platform में छोटे-मोटे issue आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उनको टाइम से पहले fix करना सबसे बड़ी बात है इसीलिए आज WordPress दुनिया में top CMS platform में है, क्योंकि WordPress टाइम-टाइम पर अपनें update release करता है।

जैसे कि आपको पता ही होगा कुछ टाइम पहले WordPress नें major update release किया था WordPress 5.9 जिसमें WordPress नें काफ़ी बड़े-बड़े changes किए थे (security, theme, block editor etc). ओर फ़िलहाल WordPress नें February 22, 2022 को एक ओर update release कर दिया है WordPress 5.9.1, जिसमें काफ़ी issues को fix किया गया है।

WordPress 5.9.1 Update In Hindi के आर्टिकल में हम बात करेंगे की WordPress New Update के क्या-क्या फ़ायदे हैं ओर ये update हमें करनें चाहिए या नहीं, इसलिए आज के आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

WordPress Update के फ़ायदे

दोस्तों WordPress free है ओर wordpress को developers की community नें बनाया है तो हर new release में developers काफ़ी काम करते हैं जैसे – fix bugs, नए features जोड़ना, performance को improve करना, सुरक्षा को बढ़ाना आदि।

इसलिए हर नए update में या हर नए version में कुछ ना कुछ सुधार ज़रूर किए जाते हैं जिससे आपकी website कि कोई problem ना हो इसलिए wordpress का जो भी नया update आए उसे करना चाहिए ताकि website की speed में सुधार हो सके ओर website की सुरक्षा में एक ओर कड़ी जुड़ सके।

अब शॉर्ट में अगर बताऊँ WordPress Update के फ़ायदे के बारे में तो इसके कुछ point हैं जो आपको नीचे बताए गए हैं।

  1. Security
  2. New Features
  3. Speed
  4. Fix Bug
  5. Compatibility

दोस्तों WordPress Update के अलावा थीम ओर plugins के भी update आते हैं जिनको भी update करना चाहिए safe तरीक़े से, यहाँ safe तरीक़े से मेरा मतलब है की अगर आपकी website live है जिस पर काफ़ी traffic है तो इस condition में आप wordpress को अपनें computer में install कर सकते हैं ।

local में wordpress install करनें का सबसे बड़ा फ़ायदा यह हे कि जब भी कोई मेजर update आए तो पहले आप लोकल में update करें जिससे आपको पता चल जाएगा की update से website को कोई ग़लत प्रभाव पड़ा है या नहीं,

अगर कोई ग़लत प्रभाव ना पड़े तो आप आराम से live website पर update कर सकते हैं।

WordPress 5.9.1 Update In Hindi

WordPress 5.9.1 को 22 February, 2022 को public के लिए release कर दिया गया है ओर release जो है वो Maintenance Release है जिसमें WordPress नें 82 bugs को addressed किया है।

इस नए update में wordpress नें Core के 33 Bug Fix किए हैं ओर Block Editor के 52 Bug को फ़िक्स किया है ।

ओर WordPress 5.9.1 release को लीड किया था 2 इंसानों नें जिनका नाम है Jean-Baptiste Audras ओर George Mamadashvili

दोस्तों ज़्यादा जानकारी के लिए आप wordpress की official website पर ये update check कर सकते हैं ।

WordPress 5.9.1 Update कैसे करें ?

दोस्तों ये update WordPress का Maintenance Release है जो अपनें-आप ही update हो जाएगा । अगर फिर भी कोई कारणवस आपका wordpress update नहीं होता है तो आप WordPress Dashboard > Updates पर क्लिक करें ओर आपको WordPress update करनें का option दिखाई देगा जहाँ से आप update कर सकते हैं ।

WordPress 5.9.1 update
WordPress 5.9.1 update

Q – क्या wordpress update करना ज़रूरी है ?

A – दोस्तों wordpress का जब भी कोई update आता है तो इसका मतलब है की wordpress टीम नें उस version पर काम किया है जिस version को आपनें install कर रखा है यानी की wordpress हर update में कुछ नयी चीज add करता है या फिर उस version में बचे हुए बग को resolve करता है |

इसलिए बेहतर performance पानें के लिए और अच्छी security पानें के लिए wordpress को update करना ज़रूरी है |

Q – क्या wordpress plugin को update करना ज़रूरी है ?

A – जी हाँ, जिस तरह wordpress को update करना ज़रूरी है उसी तरह wordpress की plugin को update करना ज़रूरी है क्योंकि जिस तरह wordpress के update में wordpress की टीम कोई नयी चीज add करती है उसी तरह से wordpress plugin की टीम भी हर update में कुछ नयी चीज जोड़ती है या फिर कोई पुरानें bug को resolve किया जाता है |

इसलिए दोस्तों जब भी कोई update आए तो उसे करना ज़रूरी है ताकि wordpress की सुरक्षा बनीं रहे |

Q – WordPress update करने से पहले क्या करें ?

A – दोस्तों अगर आप wordpress update करना चाहते हैं या फिर कोई wordpress plugin को update करना चाहते हैं तो उससे पहले अपनें wordpress के डेटबेस और फ़ाइलों का backup ज़रूर रख लें ताकि अगर update से कोई problem हो तो हम अपनें backup का सहारा ले सकते हैं |

backup के अलावा दोस्तों आप अपनें wordpress को local system में इंस्टॉल कर सकते हैं और local में update कर सकते हैं और अगर update safe तरीक़े से हो जाए तो फिर आप उसे live वेबसाइट पर भी कर सकते हैं |

WordPress 5.9.1 update Conclusion

उम्मीद है दोस्तों आज के आर्टिकल WordPress 5.9.1 update आपको helpful लगा होगा ओर समझनें में आपकी help हुई होगी, अगर आपको ये आर्टिकल helpful लगा है तो इसे अपनें दोस्तों के साथ share ज़रूर करें ओर ताज़ा जानकारी सबसे पहले पानें के लिए आप मेरे साथ सोशल मीडिया से ज़रूर जुड़ें।

ध्न्य्वाद…

Leave a Comment